
भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा अब पूरी तरह से ठीक होकर साउंड कैमरा एक्शन सुनने के लिए तैयार है । पिछले दिनों दशहरा मनाने अपने गृह नगर जयपुर गयी शुभी एक दुर्घटना का शिकार हो गयी थी । इस दुर्घटना में उनके कंधे में काफी चोट आई थी जिसके कारण डॉक्टर्स ने 15 दिनों तक बिलकुल रेस्ट करने को कहा था । इस दुर्घटना के कारण मजबूरीबस उन्हें निर्माता राहुल कपूर व निर्देशक इश्तियाक शेख उर्फ़ बंटी की फ़िल्म से अलग होना पड़ा था । शुभी ने बताया की अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है और अगले सप्ताह से अपनी एक फ़िल्म का बचे हुए हिस्से की शूटिंग करने वाली है । इसके तुरत बाद ही वो एक और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment