मुंबई - भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता - निर्माता व राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता पाये संजय यादव को कला व सांस्कृतिक बनाने के लिए भोजपुरी फिल्म जगत के लोगो ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की है। फिल्म प्रचारक उदय भगत की इस पहल पर भोजपुरी फिल्म जगत के अधिकतर लोगो ने इस पर सहमति जताई है।
उल्लेखनीय है की संजय यादव ने चुनाव पूर्व ही यह घोषणा की थी की अगर वे चुनकर आते हैं तो भोजपुरी फिल्म जगत का विकास उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा था बिहार में सिनेमाघरों की हालत सुधारने , भोजपुरी की साफ़ सुथरी व ज्ञानवर्धक फिल्मो को सब्सिडी दिलाने , बिहार में फिल्मसिटी के निर्माण के लिए वे बिहार सरकार से चर्चा करेंगे। हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले प्रचारक उदय भगत ने बताया की अभी तक भोजपुरी फिल्म जगत को बिहार सरकार ने एक अछूत फिल्म इंडस्ट्रीज माना है जिसके कारण फिल्मो का स्तर लगातार गिरा है। बिहार भोजपुरी फिल्मो का सबसे बड़ा मार्केट है। सरकारी उदासीनता के कारण अच्छी फिल्मो का निर्माण लगभग बंद सा हो गया है और निर्माता निर्देशक मात्र फ्रंट बेंचर को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं जिसके कारण भोजपुरी फिल्मो से जुड़े लोगो को अन्य फिल्म जगत के लोग हेय दृष्टि से देखने लगे हैं। फिल्मो में सुधार तब तक संभव नहीं है जब तक बिहार सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी। उदय भगत ने बताया की बिहार में सत्ता पक्ष से संजय यादव इकलौते विधायक है जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं , अगर उन्हें कला सांस्कृतिक मंत्री बनाया जाता है तो निसंदेह भोजपुरी फिल्मो का विकास होगा। उन्होंने कहा की उनके इस अभियान को सभी कलाकारों , निर्माता व निर्देशकों का समर्थन मिल गया है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment