Friday, December 16, 2011

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अजय की इगो दैट डिफर

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित अभिनीत लघु फिल्म इगो दैट डिफर को जयपुर इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक निर्देशक ए. आर. सरकार के अनुसार फिल्म की कहानी नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पोस्ट मास्टर पर आधारित है. फिल्म में अजय दीक्षित , स्पर्श खानचंदानी , शिवम् राव, गुलशन पाण्डेय, अमरीश और रोकी वर्मा मुख्य भूमिका में थे . जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगामी २७ से ३१ जनवरी तक जयपुर में संपन्न होगा . देश विदेश की कुल २०० फिल्मे इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी . यह पहला मौका है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किसी भोजपुरी फिल्म के कलाकार की किसी फिल्म को कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है

No comments:

Post a Comment