भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गयी इस फिल्म की नायिका रितिका हमार फर्ज की सफलता के बाद भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के फिर से धमाका करने आ रही हैं. यह फिल्म २७ मार्च को मुम्बई में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रितिका शर्मा नायक नायिका की रोमांटिक भूमिका में हैं. कुशल निर्देशक रमाशंकर के निर्देशन में यह फिल्म बहुत ही उम्दा और दर्शनीय बनाई गयी है. फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. सह निर्माता महेश उपाध्याय हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने. udaybhagat@gmail.com
Wednesday, March 18, 2015
तू मेरा हीरो का फर्स्ट लुक जारी
भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गयी इस फिल्म की नायिका रितिका हमार फर्ज की सफलता के बाद भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के फिर से धमाका करने आ रही हैं. यह फिल्म २७ मार्च को मुम्बई में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रितिका शर्मा नायक नायिका की रोमांटिक भूमिका में हैं. कुशल निर्देशक रमाशंकर के निर्देशन में यह फिल्म बहुत ही उम्दा और दर्शनीय बनाई गयी है. फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. सह निर्माता महेश उपाध्याय हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार - खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने. udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment