राजबब्बर , प्रमोद तिवारी, कृपाशंकर , नसीम खान व नदीम जावेद भी हुए शरीक
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने मंगलवार को जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के पूर्व स्थानीय अशोक टॉकीज परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया गया .
मंगलवार को सुबह से ही जौनपुर में खासी गहमागहमी देखी गयी . पूरा शहर कोंग्रेसी झंडे से पट सा गया था . स्थानीय अशोक टॉकीज के बाहर हजारो की तादात में लोग जमा थे . जिसमे काफी तादात महिलाओं की भी देखी गयी . यहां आयोजित सभा को जौनपुर के पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, विधान परिषद के पूर्व सदस्य हाजी सिराज मेहंदी , वाराणसी के पूर्व सांसद व जौनपुर के चुनाव प्रभारी राजेश मिश्रा , महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री आरिफ नसीम खान , महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह , स्थानीय विधायक नदीम जावेद , के साथ साथ प्रमोद तिवारी , राजबब्बर व खुद रविकिशन ने भी सम्बोधित किया . राजबब्बर ने अपने सम्बोधन में स्थानीय मुद्दे उठाये और कहा की रवि किशन जौनपुर के बेटा हैं, उन्होंने आजतक अपने सारे टीवी व प्रिंट इंटरव्यू में हमेशा खुद को जौनपुर का बेटा ही कहा है , वे जौनपुर की सारी समस्या से अवगत है और सिर्फ विकास के लिए ही आप लोगो के बीच आये हैं . रविकिशन ने भरोसा दिलाया की राजनीति में आने का उनका एकमात्र मकसद जौनपुर को समस्या मुक्त करना है . सभा के बाद गाजे बाजे के साथ हजारो की तादात में लोग जुलुस की शक्ल में खुली जीप में लोगो का अभिवादन करते हुए रविकिशन जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए रविकिशन ने कहा की जौनपुर आज भी वहीँ हैं जहाँ कांग्रेस के सांसद ने बरसो पहले छोड़ा था . अपनी प्राथमिकता के सम्बन्ध में उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सहित जौनपुर की सभी मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता होगी . उन्होंने कहा की सारी समस्याओं का खाका उन्होंने तैयार कर लिया है . इसके लिए उन्होंने चुनाव से काफी पहले ही एक वृहद सर्वे कराया था .
udaybhagat@gmail.com
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने मंगलवार को जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के पूर्व स्थानीय अशोक टॉकीज परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया गया .
मंगलवार को सुबह से ही जौनपुर में खासी गहमागहमी देखी गयी . पूरा शहर कोंग्रेसी झंडे से पट सा गया था . स्थानीय अशोक टॉकीज के बाहर हजारो की तादात में लोग जमा थे . जिसमे काफी तादात महिलाओं की भी देखी गयी . यहां आयोजित सभा को जौनपुर के पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, विधान परिषद के पूर्व सदस्य हाजी सिराज मेहंदी , वाराणसी के पूर्व सांसद व जौनपुर के चुनाव प्रभारी राजेश मिश्रा , महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री आरिफ नसीम खान , महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह , स्थानीय विधायक नदीम जावेद , के साथ साथ प्रमोद तिवारी , राजबब्बर व खुद रविकिशन ने भी सम्बोधित किया . राजबब्बर ने अपने सम्बोधन में स्थानीय मुद्दे उठाये और कहा की रवि किशन जौनपुर के बेटा हैं, उन्होंने आजतक अपने सारे टीवी व प्रिंट इंटरव्यू में हमेशा खुद को जौनपुर का बेटा ही कहा है , वे जौनपुर की सारी समस्या से अवगत है और सिर्फ विकास के लिए ही आप लोगो के बीच आये हैं . रविकिशन ने भरोसा दिलाया की राजनीति में आने का उनका एकमात्र मकसद जौनपुर को समस्या मुक्त करना है . सभा के बाद गाजे बाजे के साथ हजारो की तादात में लोग जुलुस की शक्ल में खुली जीप में लोगो का अभिवादन करते हुए रविकिशन जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए रविकिशन ने कहा की जौनपुर आज भी वहीँ हैं जहाँ कांग्रेस के सांसद ने बरसो पहले छोड़ा था . अपनी प्राथमिकता के सम्बन्ध में उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सहित जौनपुर की सभी मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता होगी . उन्होंने कहा की सारी समस्याओं का खाका उन्होंने तैयार कर लिया है . इसके लिए उन्होंने चुनाव से काफी पहले ही एक वृहद सर्वे कराया था .
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment