भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाले सुजीत तिवारी की फिल्म प्रतिज्ञा २ शुक्रवार को बिहार तथा मुम्बई के लगभग १२५ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हुई और आशा के अनुरूप फ़िल्म ने शानदार शुरुवात की है। लगभग सभी हॉल में दर्शको की तादात से कहीं अधिक दिखी। मुम्बई के नवरंग सिनेमा हॉल में खुद सुजीत तिवारी , अभिनेता सुशिल सिंह , नए खलनायक संजय यादव , कार्यकारी निर्माता इंद्रजीत शर्मा प्रोजेक्ट डिजाइनर अनन्जय रघुराज ने दर्शको के साथ फ़िल्म का आनंद उठाया। प्रतिज्ञा २ भोजपुरी फिल्म जगत की पहली सिकवल फिल्म है। सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) प्रस्तुत व जय माँ आकस्मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय जबकि फिल्म का निर्माण किया है संजय यादव , हर्ष तिवारी व अभिषेक तिवारी ने। प्रतिज्ञा २ ऐसे तो बदले की एक कहानी है लेकिन निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय ने कहानी में हर उस रंग को भरा है जिसे दर्शक पसंद करते हैं। यह कहना है भोजपुरी फिल्मो के जन्मदाता व बिहार के पहले सिने कलाकार स्वर्गीय रामायण तिवारी के पोत्र सुजीत तिवारी का। पटना से लगे मनेर निवासी सुजीत तिवारी की पहचान मुम्बई में एक सफल उद्द्योगपति की है लेकिन उन्होंने भोजपुरी के प्रति अपने प्रेम के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में रखा और आज मात्र दो साल में ही उनकी गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े निर्माता व प्रस्तुतकर्ता के रूप में होती है। इस फ़िल्म में पहली बार सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव साथ साथ हैं , जबकि इन दोनों का साथ दे रहे हैं। पवन सिंह के साथ काजल राघवानी व खेसारी लाल के साथ स्मृति सिन्हा, जबकि अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहली बार एक बार डांसर की भूमिका में हैं। भोजपुरी कि इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में सुशील सिंह एक क्रूर नेता कि भूमिका में हैं । इसके साथ ही इस फ़िल्म से एक खलनायक संजय यादव का भोजपुरिया परदे पर आगाज़ हुआ है । सुजीत तिवारी के अनुसार , प्रतिज्ञा २ में हर वो रंग है जिसे दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं । फ़िल्म का गीत संगीत पहले ही हिट हो चुका है।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment