पंजाब की नम्बर वन कम्पनी इंडिया रेकॉर्ड्स ने होली के मौके पर होली के सुनने वालो के लिए एक दो नहीं बल्कि कुल ३५ एल्बमों का निर्माण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। भोजपुरी फ़िल्म के जाने-माने पी आर ओ उदय भगत और संख्याबद्ध सबसे ज्यादा गीतों कि रचना करने वाले मुकेश पाण्डेय ने इन ३५ एल्बम का निर्माण किया हैं। ये किसी भी कम्पनी का एक सीजन का सर्वाधिक म्यूजिक एल्बम है। चुटीले नाम , कर्णप्रिय संगीत , दमदार गीत और बेमिशाल पैकिंग कि वजह से इंडिया रिकार्ड्स ने जो दबदबा अपना पंजाबी सगीत में में बनाया हैं। कुछ वैसा ही भोजपुरी संगीत में करने को तैयार कंपनी ने इन होली एल्बम के साथ अपनी धमाकेदार एंट्री की हैं। गौरतलब हैं कि कंपनी ने पहले भी भोजपुरी के कतिपय गायकों कि बेशुमार एल्बम के साथ डिजिटल में अपना पहला स्थान बना रखा हैं। होली के इन एल्बम में भोजपुरी के सभी सुरीले शीर्ष गायकों ने अपनी मधुर आवाज का खूबसूरत योगदान दिया हैं। प्रत्येक एल्बम का बाज़ार मूल्य ३५ रुपया हैं। इंटरनेट पर इन सभी एल्बम के गाने मौजूद हैं और रोज़ाना हजारो लोग इसे डाउनलोड कर रहे हैं। इन एल्बम में आम आदमी की होली के साथ साथ नमो की होली भी शामिल है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment