Wednesday, February 12, 2014

जानेमन प्रियंका की दीवानगी




पहली सुपर हिट के बाद एक साल तक गुजराती फ़िल्म जगत में व्यस्त रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित ने भोजपुरी में अपनी दूसरी पारी की शुरुवात की  निर्देशक अरविन्द चौधरी कि फ़िल्म जानेमन से।  श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता है प्रेम राय जबकि सह निर्माता है अरुण सिंह। हाल  ही में प्रियंका ने जानेमन की शूटिंग पूरी की और अगले दिन से उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म दीवानगी की हद से की शूटिंग शुरु कर दी  है।  जानेमन में प्रियंका के अपोजिट हैं खेसारी लाल यादव। जबकि दीवानगी की हद से में उनके अपोजिट हैं प्रसिद्द गायक अरविन्द अकेला कल्लू , जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव .   फ़िल्म में राकेश मिश्रा और मोनालिसा भी मुख्य भूमिका में हैं।    प्रियंका के अनुसार , जानेमन की तरह दीवानगी की हद से में भी उनका किरदार काफी मजबूत है। दीवानगी की हद से की शूटिंग के बाद प्रियंका भोजपुरी के एक बड़े निर्माता की फ़िल्म की शूटिंग करेगी।  बहरहाल , जानेमन प्रियंका  की दीवानगी आज भोजपुरी फ़िल्म जगत पर सर चढ़कर बोल रहा है।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment