Friday, January 24, 2014

विक्रांत सिंह का तूफानी तेवर

भोजपुरी में जबर्दस्त एक्शन के पर्याय बने विक्रांत सिंह का नया अंदाज़ जल्द ही देखने को मिलेगा उनकी इस साल की पहली फ़िल्म सैयां तूफानी में। हाल ही में इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया। भोजपुरी इंडस्ट्रीस के सभी दिग्गजों ने इस लुक की सराहना की. उमेश देसाई द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अजय झा जबकि फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं भोजपुरी फिल्मो कि हॉट गर्ल मोनालिसा। सिर्फ सैयां तूफानी ही नहीं इस साल विक्रांत की एक दो नहीं कुल पांच फिल्मे आगामी कुछ महीनो में रिलीज़ होंगी जिनमे खून का बदला खून से , गुलाम आदि शामिल है। सैयां तूफानी में विक्रांत ने कई खतरनाक स्टंट किये हैं वो भी बिना किसी डुप्लीकेट का सहारा लिए। विक्रांत के अनुसार , बचपन से ही उन्हें खेलने कूदने का शौक था जिसका फायदा उन्हें फिल्मो में तो मिलता ही है साथ में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भी मिला। सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी सितारो कि टीम भोजपुरी दबंग के सबसे तेज गेंदबाज़ विक्रांत इन दिनों क्रिकेट के मैदान में भी अपने तेवर से विरोधी टीमो में खौफ बनकर उभरे हैं। विक्रांत के अनुसार , अभिनय और क्रिकेट दो अलग अलग चीज़ है पर दोनों में एकाग्रता जरुरी है , बहरहाल विक्रांत के तेवर इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत के सर चढ़ कर बोल रहा है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment