Friday, January 24, 2014
बड़े परदे पर लगेगा भौकाल का चैपाल
महुआ न्यूज पर भौकाल का चैपाल लगाकर लोगों को समस्याओं को ऊजागर करने वाले निखिल राज की भौकाली अब बड़े पर्दे पर दिखायी देगी । जी है ? उनकी फिल्म ‘‘ देख के ’’ जल्द ही प्रर्दशित होने वाली है जिसमें वे बिहार के दो बड़े मामले को एक साथ ऊजागर करेगें। वे बड़ें मामले क्या है ये तो फिल्म प्रदर्शित होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन निखिल के दावे को सच माने तो इससे यहाँ राजनैतिक भूचाल आयेगा और राजनीतिज्ञयों और माफिआयों की साढ़ - गाढ़ की वास्तविक सच्चाई दर्शकों को देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में निखिल राज का साथ दे रहे ए वी पी ( पहले स्टार ) न्यूज पर सनसनी लेकर आने वाले श्रीवर्द्धन । जिनकी वास्तविक सच्चाई दिखाने को लेकर दर्शकों के बीच अच्छी पैठ है।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment