Thursday, January 23, 2014

अब सेटिंगबाज़ लेकर आ रही है अपूर्वा

भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बीट का नया अंदाज़ जल्द ही भोजपुरी फिल्मो के दीवानो को दिखना वाला है। अपूर्वा की नयी फ़िल्म सेटिंगबाज़ जल्द ही दर्शको के सामने होंगी। निरहुआ के साथ बीबी नंबर वन , मनोज पाण्डेय के साथ खोइंछा में अपनी अदाकारी से दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने में सफल रही अपूर्वा सेटिंगबाज़ में एक अमीर लड़की की भूमिका में हैं। अपूर्वा के अनुसार , इस फ़िल्म में उनका किरदार उनकी अन्य फिल्मो से काफी अलग है और इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। सेटिंगबाज़ में अपूर्वा के अपोजिट हैं महुआ टीवी के एक हास्य रियलिटी शो के विनर राहुल सिंह। अपने किरदार को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाली अपूर्वा की एक और फ़िल्म मेरे साजन तेरे कारण भी प्रदर्शन के लिए तैयार है। एक सवाल के जवाब में अपूर्वा ने कहा की उन्होंने हमेशा अपने किरदार पर ध्यान दिया है और आगे भी वो अच्छी फिल्मो का हिस्सा बनना ही पसंद करेंगी। बहरहाल सेटिंग बाज़ में सेटिंगबाज़ कौन है अपूर्वा या राहुल ये तो फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद ही पता चलेगा , फिलहाल फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment