Thursday, January 16, 2014
प्रियंका बनी जानेमन
साल २०१३ कि बहुचर्चित व सुपर हिट फ़िल्म जीना तेरी गली में , से भोजपुरिया परदे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित इन दिनों जानेमन बन गयी है। जी हाँ प्रियंका ने अपनी दूसरी फ़िल्म कि शुरुवात कि है निर्देशक अरविन्द चौधरी कि फ़िल्म जानेमन से। श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता है प्रेम राय जबकि सह निर्माता है अरुण सिंह। जानेमन में प्रियंका के अपोजिट हैं खेसारी लाल यादव। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फ़िल्म का मुहूर्त किया गया और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
प्रियंका कि पहली फ़िल्म जीना तेरी गली में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और दर्शको ने प्रियंका के अभिनय कि काफी सराहना की। प्रियंका इन दिनों गुजराती के साथ साथ राजस्थानी फिल्मे भी कर रही है। पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई उनकी गुजराती फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त व्यवसाय कर रही है। प्रियंका सिर्फ उन फिल्मो का हिस्सा बनना चाहती है जिसमे उन्हें अपने अभिनय कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले। प्रियंका के अनुसार , जानेमन में उनका किरदार काफी मजबूत है। जानेमन कि शूटिंग पूरी करने का बाद प्रियंका एक और बड़े बजट कि बड़े कलाकारो से सजी फ़िल्म की शूटिंग में हिस्सा लेगी। बहरहाल , प्रियंका की जानेमन के साथ धमाकेदार एंट्री हुई है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment