Wednesday, January 15, 2014

सी पी आई मूवीज ने कराया फील गुड का एहसास

भोजपुरी फ़िल्म निर्माण व फिल्मो से जुडी भोजपुरी फ़िल्म जगत कि सबसे बड़ी और नामचीन कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) ने साल २०१४ की शुरुवात कच्चे धागे से कर के भोजपुरी फ़िल्म जगत को फील गुड का एहसास कराया है। १० जनवरी को रिलीज़ हुई कच्चे धागे को उम्मीद से कहीं अच्छी शुरुवात मिली है। भीषण ठंढी के कारण लोग यह कयास लगा रहे थे कि इसका असर फ़िल्म पर पड़ेगा लेकिन बिहार में एक साथ ७२ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को लम्बी रेस का घोडा माना जा रहा है। सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) द्वारा प्रस्तुत , अनिल कुशवाहा द्वारा निर्मित व मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में इस फिल्म में अंजली श्रीवास्तव के साथ खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, मनोज टाईगर, अंजलि श्रीवास्तव , गोपाल राय, प्रेम दूबे, किरण यादव, रतनेश बरनवाल तथा संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में हैं। सुजीत तिवारी के अनुसार , फ़िल्म अगर अच्छी हो तो मौसम कोई मायने नहीं रखता है।
उन्होंने निर्देशक मंजुल ठाकुर कि तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छे विषय वस्तु को परदे पर काफी खूबसूरती से पेश किया है और यही वजह है कि महिलाओं की तादात इस फ़िल्म के दर्शको में अच्छी खासी है। फ़िल्म कि सफलता से उत्साहित निर्माता अनिल कुशवाहा ने अपनी अगली फ़िल्म के निर्माण कि तैयारी शुरू कर दी है। बहरहाल कच्चे धागे के बाद सी पी आई मूवीज की अगली फ़िल्म प्रतिज्ञा २ भी अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने कि तैयारी में है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment