Thursday, January 2, 2014

दरिया दिल के लिए यश का गाना

साल २०१३ में दिलदार सांवरिया और राजा जी आई लव यु जैसी चर्चित फ़िल्म से भोजपुरिया परदे पर अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाले नवोदित अभिनेता यश कुमार ने अपने गाने के शौक को फिल्मो के माध्यम से आम लोगो तक पहुचाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में उन्होंने फरोग अहमद सिद्दीक़ी कि फ़िल्म दुल्हनिया ले जाई दिलवाला के लिए एक गाने में अपनी मधुर आवाज़ दी थी। अब उनका दूसरा गाना लेखक निर्देशक विमल कुमार कि फ़िल्म दरिया दिल के लिए रिकॉर्ड किया गया। इस गाने को संगीत बद्ध किया है राजेश गुप्ता ने। विमल कुमार के अनुसार , इस गाने को पहले ही खुद यश और राखी त्रिपाठी के ऊपर फिल्माया जा चूका है , लेकिन जब उन्होंने यश से इस गाने को सुना तो इसकी रिकॉर्डिंग खुद यश कि आवाज़ में कराने का फैसला किया। दरिया दिल का निर्माण मुम्बई टाकीज़ ( इंडिया ) के बैनर तले निर्माता वरदान आष्टा कर रहे हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता है दीपक शाह। फ़िल्म में यश कुमार , रानी चटर्जी , राखी त्रिपाठी, के साथ साथ महानायक कुणाल सिंह राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह, प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा , अशोक कुलकर्णी , संजय वर्मा व विजय वर्मा और संजय पांडे हैं । यही नहीं भोजपुरी कि हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह मेहमान भूमिका में अपना जलवा बिखेर रही है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment