Saturday, November 23, 2013

तेलगु में चला भोजपुरी स्टार का जादू

भोजपुरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता पंकज केसरी का जादू इन दिनों तेलगु फ़िल्म जगत में सर चढ़ कर बोल रहा है। आठ नवम्बर को रिलीज़ हुई उनकी पहली तेलगु फ़िल्म काली चरण ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है बल्कि इस फ़िल्म कि सफलता से उन्हें तीन और बड़ी तेलगु फिल्मो में अभिनय का ऑफर मिल चूका है। दो दर्ज़न से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके पंकज केसरी इस फ़िल्म में एंटी हीरो कि भूमिका में हैं। उनका किरदार आंध्रा प्रदेश के कद्दावर नेता रहे एरा सत्यम का है। फ़िल्म के निर्देशक है अवार्ड विनिंग निर्देशक श्री प्रसन्ना जो राम गोपाल वर्मा केम्प से हैं। करुणालयम प्रोडक्शन कि इस फ़िल्म में पंकज केसरी के साथ चैतन्य कृष्णन , कविता श्रीनिवासन आदि मुख्य भूमिका में हैं। पंकज केसरी के अनुसार , उनका किरदार काफी चुनौती पूर्ण है। एक सत्य कथा और किरदार को परदे पर जिवंत करना काफी मुश्किल होता है लेकिन निर्देशक श्री प्रसन्ना ने उनसे उस किरदार को करवा लिया। उल्लेखनीय है कि पंकज केसरी के अलावा रवि किशन भी जल्द ही एक तेलगु फ़िल्म रेस गुर्रम में दिखायी देंगे। भोजपुरी फ़िल्म जगत से यही दो कलाकार है जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मो में अभिनय कि है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment