Monday, October 14, 2013
Yadav Ji - Shooting Complete
यादव जी की शूटिंग समाप्त
कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म *यादव जी* की शूटिंग समाप्त हो गयी है तथा पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माता - प्रशांत राज एवं नरेन्द्र गुलशन तथा निर्देशक - संजय एस श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्वस्थ मनोरंजन के साथ ही साथ संदेशपूर्ण भी है। सहनिर्माता - दिलीप आनंद तथा बंटी देवगन हैं। कथा - राकेश कुमार रंजन एवं पटकथा व संवाद - शंकर सैदपुरी का है। गीतकार - पंकज प्रियदर्शी, संगीतकार - गणेश पाण्डेय, नृत्य निर्देशक - संतोष सर्वदर्शी, सिनेमैटोग्राफर - प्रशांत हैं। मुख्या भूमिकाओं में - धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, अर्पिता माली, फलक, सी पी भट्ट, दिलीप आनंद, बंटी देवगन, अमृता पाण्डेय, चेतन परदेशी, नरेन्द्र सिंह, राजेश रंजन तथा बबन यादव हैं।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment