Monday, October 14, 2013
दरिया दिल को मिला धर्मेन्द्र का साथ
हिंदी फिल्म जगत में कई बड़ी फिल्मो का निर्देशन कर चुके विमल कुमार ने भोजपुरी में भी देस परदेस का निर्माण किया है , अब उनकी दूसरी फिल्म दरिया दिल की ही शुरू होने वाली है। हिंदी फिल्म जगत के ही मेन धर्मेन्द्र के आशीर्वाद के साथ फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग शुरू हुई। निर्देशक विमल कुमार की पहली भोजपुरी फिल्म देस परदेस में धर्मेन्द्र एक अहम् भूमिका में हैं। उन्हें जब जानकारी मिली की विमलकुमार दूसरी भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं तो उन्होंने खुद ही पूरी यूनिट को बधाई देने का फैसला किया। मुंबई टाकिज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता वरदान आष्टा हैं जबकि मुख्य भूमिका में कुणाल सिंह, दिलदार सांवरिया फेम यश कुमार, रानी चटर्जी, राखी त्रिपाठी, राकेश पांडे, संजय पाण्डेय,नीलिमा सिंह, आदि हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी व संगीतकार राजेश गुप्ता है, जबकि छायांकन अनिल धानडा का है , फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू हो रही है।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment