Friday, October 4, 2013

नए कलाकारों को अवसर देगी सी पी मूवीज

भोजपुरी फिल्म जगत में ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्माण व प्रजेंटर कंपनी सी पी आई मूवीज को अपनी फिल्म तिरंगा के लिए हर वर्ग के कलाकारों की आवश्यकता है। सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की तिरंगा की पूरी शूटिंग बिहार में होगी। फिल्म के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुष कलाकारों की आवश्यकता है। नए पर अभिनय का ज्ञान रखने वाले कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक कलाकार cpimovies.tirangacasting@gmail.com पर अपना फोटो भेज सकते हैं। कलाकारों का चयन ऑडिशन के आधार पर होगा। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment