Wednesday, September 25, 2013

Rakhi Tripathi is Playing N R I girl

एन आर आई बनी राखी त्रिपाठी
एड वर्ल्ड से ग्लेमर वर्ल्ड में उतरी भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री राखी त्रिपाठी अब एन आर आई बन चुकी है। दो दर्ज़न से भी अधिक विज्ञापनों और सैकड़ो प्रिंट शूट कर चुकी राखी हाल ही में भोजपुरी फिल्म मुजरिम से दर्शको का दिल जीत चुकी है। उस फिल्म में उनके अपोजिट थे बिग बॉस फेम राहुल रॉय। राखी की अगली फिल्म है चुन्नू बाबु सिंगापुरी जो इसी सप्ताह भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। पोलोनिया वत्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता- के.एस. टेंग एवं जस्मीन चुआ और निर्देशक मनोज श्रीपति की इस फिल्म में राखी एक एन आर आई लड़की की भूमिका में हैं। मुजरिम में जहां राखी एक तेज तर्रार पत्रकार की भूमिका में थी वहीँ चुन्नू बाबु सिंगापुरी में वो अपने देश वापस लौटी एक भारतीय मूल की विदेशी लड़की के किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ चुन्नू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, आनंद मोहन, धर्मेन्द्र सिंह, सारिका संघमित्रा, विनोद मिश्रा, दिव्या व्दिवेदी, अविनाश त्रिपाठी तथा संजीव झा और बालेश्वर सिंह इत्यादि हैं। राखी के अनुसार , इस फिल्म में उनका किरदार काफी सशक्त है और उनकी पिछली फिल्मो की तरह इस फिल्म में भी लोग उन्हें अवश्य पसंद करेंगे। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment