Wednesday, September 25, 2013

अब उत्तर प्रदेश में दिलदार सांवरिया

बिहार, मुंबई, पंजाब और बंगाल में सफलता का परचम लहरा चुकी भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह और नए अभिनेता यश कुमार के अभिनय से सजी फिल्म दिलदार सांवरिया इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश में रिलीज़ हो रही है और इसे रिलीज़ कर रही है हिंदी फिल्मो की जानी मानी फिल्म निर्माण व वितरण कंपनी मुक्ता आर्ट व से फिल्म्स। तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले दीपक शाह निर्मित व विशाल वर्मा निर्देशित उनकी फिल्म दिलदार सावरिया में अंजना की यश के साथ रोमांटिक जोड़ी है . इस फिल्म के लेखक हैं एस . के . चौहान। दिलदार सावरिया के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रसिद्द खलनायक संजय पाण्डेय, अलोक यादव, सोम भूषण , मानवेन्द्र त्रिपाठी, जफर खान, नीलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रितु सिंह, धर्मेन्द्र, उमाकांत , जैकी और संजय वर्मा है . फिल्म के आयटम डांस को शिल्पी शुक्ला और मल्लिका शाह पर फिल्माया गया है। दिलदार सांवरिया नवोदित अभिनेता यश कुमार की पहली फिल्म है और इस फिल्म की सफलता से उन्हें काफी फायदा मिला है। एक और जहां उनकी दूसरी फिल्म राजा जी आई लव यु रिलीज़ के लिए तैयार है वहीँ हिंदी फिल्मो के प्रसिद्द निर्देशक विमल कुमार की फिल्म दरिया दिल अगले महीने और फरोग अहमद सिद्दीकी की अनाम फिल्म नवम्बर में फ्लोर पर जायेगी। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment