Monday, September 16, 2013

Babloo Pandit Launched

प्रतिघात के बाद आनंद नीरज की बबलू पंडित
भोजपुरिया परदे पर प्रतिघात जैसी सशक्त फिल्म का निर्माण करने वाले निर्माता नीरज यादव अहिरा व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज एक बार फिर से साथ साथ है अपनी अगली फिल्म बबलू पंडित में। अनुभव मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का शुभ मुहूर्त गायिका इंदु सोनाली के गाये गाने की रिकोर्डिंग के साथ की गयी। गाने को लिखा व संगीतबद्ध किया था एस कुमार ने। फिल्म में शुभम तिवारी, गुंजन पन्त , राजन मोदी, राकेश त्रिपाठी, मोना रे, पूनम दुबे , धीरज मिश्रा, सुवोध सेठ और नीरज यादव अहिरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर नरेन्द्र पटेल और कला निर्देशक अंजनी तिवारी है . आनद गहतराज के अनुसार बबलू पंडित एक अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। मुहूर्त के अवसर पर फिल्म जगत से जुड़े कई लोग मौजूद थे जिनमे शंखनाद के निर्माता राजीव कुमार चेतना गहतराज, अखिलेश राय आदि मौजूद थे। अभिनेत्री गुंजन पन्त ने इस मौके पर अपनी भूमिका के बारे में बताया की वह एक इनोसेंट लड़की की भूमिका में है जो शुभम तिवारी से प्यार करती है पर फिल्म के खलनायक उनसे एक तरफ़ा प्यार करता है। निर्माता नीरज यादव अहिरा के अनुसार , फिलहाल फिल्म के संगीत और स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment