Thursday, September 12, 2013

चुन्नू बाबू सिंगापुरी 27 सितम्बर को बिहार में प्रदर्शित होगी

पोलोनिया वत्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित बहुचर्चित फिल्म चुन्नू बाबूसिंगापुरी का 27 सितम्बर से बिहार में प्रदर्शन किया जायेगा। निर्माता- के.एस. टेंग एवं जस्मीन चुआ की इस फिल्म के निर्देशक मनोज श्रीपति झा हैं एवं सह निर्देशक - कुमार संजय श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा बिना एक भी कट के *ए* सर्टिफिकेट दिया गया है, क्योंकि इस फिल्म में समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने हेतु हिंसा का बहुत ही ज्यादा सहारा लिया गया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं- चेतन बाबू तथा गीतकार - राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा. प्यारेलाल यादव, प्रमोद गुप्ता. संगीतकार- छोटे बाबा. लेखक- सुरेन्द्र मिश्रा हैं और मुख्य कलाकर- चुन्नू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, राखी त्रिपाठी, आनंद मोहन, धर्मेन्द्र सिंह, सारिका संघमित्रा, विनोद मिश्रा, दिव्या व्दिवेदी, सीमा सिंह, अविनाश त्रिपाठी एवं संजीव झा तथा बालेश्वर सिंह इत्यादि हैं। इस फिल्म में मेहमान भूमिका में राजस्थान की सुपर स्टार अभिनेत्री - *नेहा श्री सिंह* तथा गायक व नायक - *अलोक कुमार* भी नज़र आयेंगे। कैमरा- जगमिंदर सिंह हुन्डल, मार-धाड़- हीरा यादव का हैudaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment