Tuesday, August 27, 2013
अक्षरा सिंह को मिली दोहरी सफलता
भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को दोहरी सफलता मिली है। ईद पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म प्यार झुकता नहीं जहां अभी भी बिहार में सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रही है वहीँ पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी दूसरी फिल्म बलमा बिहार वाला भी सफलता के पथ पर सरपट दौड़ रही है। आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बलमा बिहार वाला के निर्माता रितेश कुमार ठाकुर, सह निर्माता राहुल साहनी व दीपक सिंह व लेखक निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. भूपेंद्र कुमार सिंह कृत व उदय शंकर सिंह प्रस्तुत इस फिल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल व चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है . फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रिया शर्मा, काजल सिंह, हीरा यादव, मिथिलेश अविनाश , कौशल, पूनम दुबे, विष्णु शंकर बेलु व नवोदित विकेश सिंह है . कर्णप्रिय गीत बलमा बिहार वाला का मजबूत पक्ष है जिसे संगीतबद्ध किया है छोटे बाबा ने जबकि उसे स्वरबद्ध किया है प्यारेलाल कवी, कृष्णा बेदर्दी, मुन्ना दुबे, अशोक सिन्हा व आज़ाद सिंह ने . फिल्म का पट कथा व संवाद लेखन किया है मनोज के . कुशवाहा ने . फिल्म में एक कलाकार के संघर्ष व दर्द के साथ साथ झूठे इल्जाम से निकलने की प्रक्रिया का बखूबी चित्रण किया गया है . अपनी दोहरी सफलता से उत्साहित अक्षरा सिंह इसे दर्शको का आशीर्वाद मानती है। उनकी आने वाली चर्चित फिल्मो में यश एंड राज फिल्म इंटरटेनमेंट की अजय कुमार निर्देशित ठोक देब और कुमार विकल की धरती के लाल शामिल है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment