Tuesday, August 27, 2013
आनंद गहतराज की दो फिल्मो का मुहूर्त
भोजपुरी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म कब होई गवना हमार के निर्देशक आनद गहतराज की दो फिल्मो का मुहूर्त फिल्मो के गाने की रिकोर्डिंग के साथ संपन्न हुआ। दोनों ही फिल्मो में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं जबकि एक में अंजना सिंह और दूसरी में पाखी हेगड़े उनके अपोजिट हैं। मुंबई के एम् ४ यू स्टूडियो में आयोजित इस समारोह में भोजपुरी के कई जाने माने दिग्गज मौजूद थे , जिनमे निर्देशक जगदीश शर्मा, असलम शेख, महमूद खान, महमूद अली, दुर्गा प्रसाद , बबलू सिंह आदि शामिल है। गहतराज की पहली फिल्म जिय हो बिहार के लाला का निर्माण मेकर कोर्पोरेशन के बैनर तले निर्माता रोहित सिंह व सह निर्माता सविता सिंह, सिमरन सिंह व सागर वर्मा कर रहे हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी , संगीतकार एस कुमार हैं जबकि मुख्य भूमिका में रवि किशन व अंजना सिंह हैं। दूसरी फिल्म शंखनाद का निर्माण कमला फिल्म एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव सिंह कर रहे हैं। फिल्म में रवि किशन , पाखी हेगड़े, मुकेश मिश्रा , मोना राय आदि मुख्य भूमिका है। दोनों ही फिल्मो के प्री प्रोडक्शन का काम समाप्त हो चूका है और जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है। उल्लेखनीय है की आनंद गहतराज और रवि किशन की जोड़ी ने इसके पहले कब होई गवना हमार और कानून हमरा मुट्ठी में जैसी हिट फिल्मे दी है। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment