Tuesday, August 27, 2013

पंकज केसरी बने सड़क छाप

अभिनेता पंकज केसरी इन दिनों सड़क छाप बन गए हैं और उन्हें सड़क छाप बनाया है निर्माता अरुण कुशवाहा और गुलशन अली ने। जी हाँ , मामला फ़िल्मी है और सड़क छाप पंकज की आने वाली फिल्म का नाम है। नाम की तरह ही पंकज का किरदार भी फिल्म में वैसा ही है। वर्चस्व इन्फ्राटेक प्रा.लि. प्रस्तुत तथा एम जी फिल्म्स व पावेल इंटरटेनमेंट कृत फिल्म *सड़क छाप* की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य प्रगति पर है। फिल्म में पंकज केसरी का साथ दे रही हैं दो दो हॉट अदाकारा। पहली राजस्थानी फिल्म की सुपर स्टार अभिनेत्री *नेहा श्री* और दूसरी नवोदित अदाकारा भावना चौहान। अरुण कुशवाहा व गुलशन अली निर्मित इस फिल्म के निर्देशक है रणजीत महापात्र। फिल्म में पंकज, नेहा और भावना के अलावा जफ़र खान, राजेश तोमर, विनीत, चांदनी जैसवाल, सिकंदर सुहाना, हिटलर मुकेश, रमण शर्मा व सीमा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के कथा-पटकथा, संवाद पप्पू प्रीतम ने लिखा है। संगीतकार - राजेश रजनीश तथा गीतकार - विनय बिहारी, पप्पू प्रीतम, मनु यादव व जावेद अहमद हैं। छायांकन दिनेश पटेल व दया का है , नृत्य निर्देशक- कानु मुखर्जी, मार-धाड़ निर्देशक- भरत क्षत्रिय का है । फिल्म की शूटिंग बिहार के मोतिहारी व उत्तर प्रदेश के लखनऊ तथा मुंबई के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की गयी है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment