Friday, August 30, 2013
सुजीत तिवारी को बैंक ऑफ़ इंडिया का सम्मान
भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी निर्माण व प्रजेंटर कंपनी सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी को बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना प्रीमियम कस्टमर मानते हुए अपने अपने नए क्रेडिट कार्ड की लौन्चिंग में पहला कार्ड उन्हें सौपा। शुक्रवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल ऑफिस में बैंक ने अपने नए चिप बेस्ड इ एम् वी क्रेडिट कार्ड की लौन्चिंग अभिनेता बोमन इरानी व बैंक के महाप्रबंधक व अध्यक्ष वी आर अईयर के हाथो संपन्न हुआ। इस मौके पर बैंक ने सुजीत तिवारी सहित मुंबई जोन के कुछ ग्राहकों को अपना प्रीमियम ग्राहक मानते हुए नए कार्ड की प्रति सौपी। उल्लेखनीय है की सी पी आई मूवीज के बैनर तले सुजीत तिवारी ने मात्र डेढ़ साल पहले फंड के अभाव में रुकी फिल्मो को सिनेमा घरो तक पहुचाने का बीड़ा उठाया था। लगभग बीस फिल्मो को प्रजेंट कर चुके सुजीत तिवारी की फिल्मो में एक बिहारी सौ पे भारी, रखवाला, देवरा पे मनवा डोले , गंगा जमना सरस्वती, दूध का कर्ज, प्रतिज्ञा २ आदि फिल्मे शामिल है। सुजीत तिवारी के इस सम्मान पर भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment