Sunday, July 14, 2013

Grand Premier of Dildaar sanwariya in Mumbai

दिलदार सांवरिया का भव्य प्रीमियर
बिहार में सफलता का परचम लहराने के बाद मुंबई पहुची दिलदार सांवरिया का भव्य प्रीमियर मुंबई के नवरंग सिनेमा हॉल में किया गया . रमजान के पहले शुक्रवार और भारी बारिश के बीच भी दर्शको की भारी भीड़ सिनेमा घर में दिखी . इस मौके पर फिल्म के निर्देशक विशाल वर्मा, फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे नवोदित अभिनेता यश कुमार, भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह, खलनायक संजय पाण्डेय , जाने माने निर्माता अलोक कुमार, यश कुमार की अगली फिल्म दरिया दिल के निर्माता वरदान आष्टा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज , फिल्म निर्देशक शिवजी गुप्ता , नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता सहित फिल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे . तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले दीपक शाह निर्मित व विशाल वर्मा निर्देशित उनकी फिल्म दिलदार सावरिया में अंजना की यश के साथ रोमांटिक जोड़ी है . इस फिल्म के लेखक हैं एस . के . चैहान . फिल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है दक्षिण भारत के प्रसिद्द फाईट मास्टर वेंकट ने , जबकि इसे कैमरे में उतारा है दक्षिण भारत के ही कैमरामेन सी . जगन ने . दिलदार सावरिया के अन्य मुख्य कलाकारों में अलोक यादव, सोम भूषण , मानवेन्द्र त्रिपाठी, जफर खान, नीलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रितु सिंह, धर्मेन्द्र, उमाकांत , जैकी और संजय वर्मा है . फिल्म के आयटम डांस को शिल्पी शुक्ला और मल्लिका शाह पर फिल्माया गया है . १२ जुलाई को मुंबई और गुजरात में रिलीज़ हुई दिलदार सांवरिया ने बिहार की अपनी सफलता को कायम रखा है और फिल्म को अच्छी शुरुवात मिली है udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment