Tuesday, March 19, 2013
Sudip Pandey Signed 4 Films
भोजपुरी सिनेमा के यन्ग्री यंगमैन के नाम से लोकप्रिय *सुदीप पाण्डेय* ने एक साथ चार फिल्में साईन किया है। छोटे बड़े सभी निर्माताओं के साथ बेझिझक काम करने वाले सुदीप पाण्डेय कर्म को पूजा मानते है तथा कभी किसी को नाराज़ नही करते हैं। उन्होंने निर्माता कामेश्वर सिंह की फिल्म - *मोहब्बत के जंग* जिसके निर्देशक है- श्याम यादव के अलावा निर्देशक - *सनेहिया के दुश्मन*, निर्देशक राज कुमार निर्देशित *नायक* एवं एक अनाम फिल्म को साईन किया है। इन चार फिल्मों की शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने वाली है।
प्रसिद्ध गीत लेखिका एवं फिल्म निर्मात्री की फिल्म- जय हो जगदम्बा माई तथा पारो पटना वाली उनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें एक अलग अन्दाज़ में सुदीप पाण्डेय नज़र आने वाले हैं।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment