Tuesday, March 19, 2013
Hyder Kazmi New Avtar in Pratighat
हैदर काज़मी का नया अवतार *प्रतिघात* में
निर्देशक आनंद गहतराज निर्देशित फिल्म- *प्रतिघात* में *हैदर काज़मी* का नया अवतार देखने को मिलेगा जो दुश्मनों का छक्का छुड़ाने हेतु एंग्री यंगमैन एवं रफ एंड टफ किरदार में नज़र आने वाले हैं। उनकी नायिका हैं अक्षरा सिंह जो *कालिया* में उनकी नायिका रह चुकी हैं। इस फिल्म में उनकी भूमिका स्पेशल एपिरियन्स है जो इंटरवल के बाद सिनेमा के रुपहले परदे पर नये लुक के साथ अवतार होता है। उस किरदार को जीवंत बनाने हेतु उन्होंने पहली बार मूँछ बढाई है। सिनेमाघरों से फिल्म देखकर वापस जाने वाले दर्शोकं को यह किरदार लम्बे समय तक याद रहेगा। यह फिल्म अप्रैल महीने में प्रदर्शित की जाएगी।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment