
थ्री एप्पल इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म *यह कैसा प्यार है* की शूटिंग मुंबई के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर शुरू हो गई है। निर्माता- अब्दुल सिद्दकी की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं *रंगलाल निषाद* और सिनेमैटोग्राफर है- विजय पाण्डेय। इस फिल्म के माध्यम से प्यार मोहब्बत और इश्क के चक्कर में आज युवा पीढ़ी किस तरह कालेज लाईफ में पथभ्रष्ट हो दिशाहीन हो जाते हैं यह दिखाने एवं समझाने की कोशिश की गयी है। मुख्य भूमिकाओं में- मनोज पाण्डेय, आशका, बालेश्वर सिंह, रानी सिसोदिया, जावेद आलम, इदरीसी, नंदन जैसवाल, सर्वजीत कुमार, नितेश सिंह, बृजेश सिंह के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार भी नज़र आयेंगे।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment