Tuesday, March 19, 2013
मेरे साजन तेरे कारण’ फस्ट लुक जारी
आनंद मीडिया इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ’मेरे साजन तेरे कारण’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के गौंडा जिला एवं फैजाबाद में की गई है। प्रेम त्याग एवं समपर्ण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया है । फिल्म का फस्टलुक पीछले दीनो जारी किया गया। फिल्म में कुल आठ गाने है जो कर्णप्रिय एवं मनोरंजन से भरपूर है।
निर्देशक राजीव राय् संगीत के.रत्नेश, छायांकन पवन गुप्ता, फाईट सींग इज कींग, नृत्य केदार सुब्बा, एडिटर विनोद हैं।
मुख्य कलाकार अपूर्वा, रवि राज, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, गोपाल राय्ा, पूनम सिंह, अनूप अरोरा, अनामीका पाण्डेय, देव सिंह, अनुराग, महेश, लाखन एवं अनूप है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment