Sunday, March 3, 2013

Gunjan pant turns politician in Laxmanrekha

महिला प्रधान के किरदार में गुंजन पन्त यूँ तो आमतौर पर फिल्म अभिनेत्रियों के बीच ग्लैमरस बनने की होड़ लगी रहती है लेकिन इन सब से हटकर अभिनेत्री गुंजन पन्त एक साधारण घरेलू महिला का किरदार निभाकर काफी खुश नज़र आ रही है, वह भी सुपर स्टार विनय आनद की आदर्श पत्नी बनाकर। जी हाँ, उनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म लक्षमण रेखा में वह नॉन ग्लैमरस किन्तु बेहद प्रभावशाली महिला के किरदार में नज़र आएँगी। आशा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित, भारतीय संस्कार एवं संस्कृति को प्रस्तुत करने जा रही इस फिल्म के निर्माता - *अशोक गुप्ता* तथा *आशा गुप्ता* हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी उठाई है मनोज गिरी ने। पूरी तरह से साफ़ सुथरी, पारिवारिक व पूर्ण मनोरंजक इस फिल्म में वह सुपर स्टार विनय आनन्द पत्नी के रूप में नज़र आने वाली हैं। बकौल गुंजन पन्त- इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और ज़िम्मेदारी से भरा था, यहाँ मैं हर वह महिला को प्रस्तुत करने जा रही थी जो अपने परिवार को ही अपनी दुनियाँ मानती है, किन्तु ज़रुरत पर वो हर लक्ष्मण रेखा पार कर समाज और दुनिया का हिम्मत से सामना कर सकती है। मुझे गर्व है कि मुझे इतना अच्छा किरदार निभाने का मौका मिला। मैं निर्माता- अशोक गुप्ताजी तथा आशा गुप्ताजी का बहुत शुक्रगुजार हूँ, जिन्होंने लीक से हटाकर फिल्म का निर्माण किया . गौरतलब है कि लक्ष्मण रेखा को यू /अ सर्टिफिकेट* मिला है, जोकि आज की तारीख में जो भोजपुरी फिल्मों की छबि है उन सबसे अलग एक मिशाल है यह फिल्म। जैसे ही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ गुंजन पन्त ढेर सारी बधाई मैसेज एवं फ़ोन से आने लगे। गुंजन पन्त ने साथ ही साथ दिल खोलकर इस फिल्म के निर्देशक- मनोज गिरी का, जिन्होंने बड़ी खूबसूरती से फिल्म का निर्देशन किया है। फ़िलहाल गुंजन पन्त को कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वह बहुत सोच समझ कर सिर्फ अच्छा और अर्थपूर्ण सिनेमा करना चाहती हैं। भोजपुरिया सिनेमा की खूबसूरत बाला *गुंजन पन्त* नित नई ऊँचाईयों की ओर अग्रसर होती जा रही हैं और उनके सादगी पूर्ण सौन्दर्य का हर कोई तारीफ़ करता है तथा सिनेमा के रूपहले परदे पर उनका सरल अभिनय सिनेप्रेमियों के जेहन में रच-बस जाता है. उम्मीद की जाती है कि उनकी लक्ष्मण रेखा सारी रेखाओं को पार कर बॉक्स ऑफिस में सफलता प्राप्त करेगी और दर्शक अपनी पसंदीदा अभिनेत्री गुंजन पन्त को देखने बार-बार सिनेमाघर जायेंगे।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment