Sunday, March 3, 2013
भोजपुरी दबंग का अहम् मुकाबला आज, सेमीफाइनल के लिए जीतना ज़रूरी
चेन्नई रियोंस' तथा 'केरला स्ट्राईकर' जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में पहली बार उतरी भोजपुरी सितारों वाली क्रिकेट टीम 'भोजपुरी दबंग' अब आज पुणे में 'तेलगू वारियर्स से टकरायेगी . 'तेलगू वेरियर' और 'भोजपुरी दबंग' का रोमांचक मुकाबला पुणे में शाम 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। 'भोजपुरी दबंग' के लिए पुणे का मैच करो या मरो जैसे हालात के होंगे। यही मैच तय करेगा कि 9 मार्च को सेमी फाइनल में भोजपुरी दबंग खेल रही है या नहीं . फिलहाल दोनों ही टीमो के ४ - ४ अंक है . इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में जगह बनायेर्गी . केरला स्ट्राइकर और कर्नाटक बुलडोजर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment