Sunday, March 3, 2013
भोजपुरी दबंग को मिला 189 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेलगु वारियर्स ने भोजपुरी दबंग को 189 रनों का लक्ष्य दिया है . आज पुणे के एम् सी ए क्रिकेट ग्राउंड में में खेले गए सी सी एल के अहम् मुकाबले में आज तेलगु वारियर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया धीमी शुरुवात के बाद आदित्य और गिरी ने सूझ बूझ भरी पारी खेली . गिरी के आउट होने के बाद मैदान में उतरे तेजा ने फटाफट क्रिकेट का शानदार नमूना पेश करते हुए ३० बॉल में ७४ रनों की पारी खेली . तेलगु की टीम ने आखिरी ५ ओवर में ९० रन बनाये . भोजपुरी दबंग की और से भोजपुरी दबंग अपने इस चौथे मैच में टॉस हार गयी है , इसके पहले चेन्नई रायंस और केरला स्ट्राइकर से भी टीम टॉस मनोज तिवारी, उदय तिवारी और आदित्य ओझा ने एक एक विकेट लिए
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment