Sunday, March 3, 2013

भोजपुरी दबंग ने टॉस हारा , पहला विकेट मनोज तिवारी को

भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने आज टॉस हराकर पहले गेंदबाजी करते हुए जल्द ही वारियर्स को पहला झटका दे दिया . सी सी एल के अहम् मुकाबले में आज तेलगु वारियर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया है . भोजपुरी दबंग अपने इस चौथे मैच में टॉस हार गयी है , इसके पहले चेन्नई रायंस और केरला स्ट्राइकर से भी टीम टॉस हार गयी थी , लेकिन जीत भोजपुरी दबंग को मिली थी . पिछले मैच में दबंग टॉस जीती थी लेकिन मैच हार गयी थी . अर्थात , इस मैच में भोजपुरी दबंग की जीतने की सम्भावना है ???

No comments:

Post a Comment