Monday, March 4, 2013

Bhojpuri Dabang Vs Telgu Warriors - Warriors won by 99 runs

योद्धा से पराजित हुआ दबंग सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में शानदार आगाज करने वाली टीम भोजपुरी दबंग का अंजाम निराशाजनक रहा . पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन ग्राउंड में संपन्न हुए आखिरी लीग मैच में तेलगु वारियर ने भोजपुरी दबंग को ९९ रन के विशाल अंतर से हरा दिया . इस हार के साथ ही भोजपुरी दबंग की सेमीफाइनल में पहुचने की चुनौती भी समाप्त हो गयी . तेलगु वारियर के कप्तान वेंकटेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया . भोजपुरी दबंग के गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुवात दी , टीम को पहली सफलता कप्तान मनोज तिवारी ने दिलाई . अपने पिछले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे आदर्श को उन्होंने ४ रन पर आउट कर दिया . उस समय वारियर का स्कोर मात्र १० रन था . आदर्श के आउट होने पर मैदान में उतरे गिरी ने ओपनर आदित्य का अच्छा साथ दिया . दोनों ने दुसरे विकेट के लिए ६२ रन की साझेदारी निभाई . गिरी की पारी का अंत किया आदित्य ओझा ने . गिरी ने २५ रन की पारी खेली . गिरी के आउट होने पर मैदान में उतरे तेजा ने आते ही मैच का रुख पलट दिया . उन्होंने फटाफट क्रिकेट का नमूना पेश करते हुए मात्र ३० गेंद पर ७४ रन की पारी खेली. तेजा की पारी का अंत किया प्रकाश जैस ने . तेजा ने अपनी ७४ रन की पारी में ८ छक्के और ३ चौके लगाए . धीमी शुरुवात करने वाली तेलगु वारियर ने आखिरी ५ ओवर में ९१ रन बटोरे . भोजपुरी दबंग की ओर से कप्तान मनोज तिवारी ने ४ ओवर में ४८ रन देकर १ विकेट , प्रकाश जैस ने ४ ओवर में २९ रन देकर १ विकेट, आदित्य ओझा ने ४ ओवर में ४५ रन देकर १ विकेट हासिल किये . अन्य गेंद्वाजो में विक्रांत ने २ ओवर में १२ रन, अयाज़ खान ने २ ओवर में १५ रन, उदय तिवारी ने २ ओवर में २० रन और प्रवेश लाल यादव ने २ ओवर में १६ रन दिए . इस तरह तेलगु वारियर की टीम ने निर्धारित २० ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर १८८ रन बनाये . १८९ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग की शुरुवात काफी खराब रही . गेंदबाज रघु ने पहला बॉल वाइड फेंका और दबंग का स्कोर १ रन हुआ , लेकिन अगले दो गेंदों पर उन्होंने कप्तान मनोज तिवारी और विकेटकीपर अजय शर्मा को आउट कर दिया . भोजपुरी दबंग इस सदमे से उबरी भी नहीं थी की ओपनर प्रवेश लाल भी बिना खाता खोले आउट हो गए . इस तरह भोजपुरी दबंग का स्कोर ३ विकेट के नुकसान पर १ रन था . भोजपुरी दबंग के बल्लेबाजो के आउट होने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा . संतोष सिंह के रूप में दबंग का चौथा विकेट २२ रन पर गिरा . उन्होंने ११ बॉल पर नौ रन बनाये . आदित्य ओझा ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन २४ रन के निजी स्कोर पर वे नंदकिशोर की गेंद पर बोल्ड हो गए . उदय तिवारी भी रघु के शिकार बने . उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक छक्के की मदद से १५ रन बनाये , सुशिल सिंह ने १७ , अयाज़ खान ने १ और प्रकाश जैस ने ६ रन बनाये . वो अंत तक आउट नहीं हुए . इस तरह भोजपुरी दबंग की तीन १७.१ ओवर में ८९ रन पर सिमट गयी . तेलगु वारियर्स की ओर से रघु ने ४, नंदकिशोर ने २ और गिरी, तेजा और आदर्श ने भोजपुरी दबंग के १ - १ खिलाड़ी को आउट किया . इस हार के साथ ही अब भोजपुरी दबंग की सेमीफाइनल में पहुचने की चुनौती समाप्त हो गयी है . udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment