Sunday, February 24, 2013

रांची में लगा सितारों का मेला, रवि किशन पहुचेंगे आज ,

जेनेलिया रितेश को देखने उमड़ी भीड़ रांची में आज सितारों का जमघट लगा है .आज वहाँ दो मैच होने हैं लेकिन सबकी निगाहें टिकी है भोजपुरी दबंग और वीर मराठी के बीच होने वाले मैच पर . दर्शनो सितारे रांची पहुच चुके हैं जबकि भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन आज दोपहर ३ बजे रांची पहुचेंगे . सबसे पहले वो हवाई अड्डे पर ही मिडिया से मुखातिब होंगे फिर आनोक्स सिनेमा हॉल जाकर जिला गाजियाबाद फिल्म का प्रोमोशन करेंगे . फिर शाम को वो अपने चिर परिचित अंदाज़ में क्रिकेट मैदान में भोजपुरी दबंग का हौसला अफजाई करेंगे . इसके पूर्व कल दो अलग अलग संवाददाता सम्मलेन हुए . रितेश देशमुख ने कहा की सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) ने रीजनल सीनेमा के कलाकारों को एक प्लेटफार्म दिया है जिसकी मदद से अलग अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग आज साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। एक दूसरे से घुल मिल रहे हैं। शनिवार को यह बातें बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। रितेश देशमुख वीर मराठा टीम के कैप्टन और मालिक दोनों हैं। रविवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम सात बजे वीर मराठा और भोजपुर दबंग की टीम आमने सामने होगी। इससे पहले चारों टीम के प्लेयर्स एयर इंडिया की फ्लाइट से शनिवार को दोपहर में रांची पहुंचे। रितेश के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड कलाकार जेनेलिया देशमुख भी साथ थीं। एअरपोर्ट के बाहर खड़ी लोगों की भीड़ इनकी एक झलक के लिए बेताब थे। भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के बाद धोनी का शहर अब सेलिब्रेटी क्रिकेट मैच का भी गवाह बनेगा। धुर्वा स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच होगा। इसमें मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग टीम रितेश देशमुख की वीर मराठी टीम से भिड़ेगी। मैच की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। यह जानकारी सी सी एल के एमडी विकास कपूर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उसी दिन तेलुगु वारियर्स और कर्नाटक बुल्डोजर्स के बीच भी भिडंत होगी। इन मैचों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टार शो भी होंगे। इसमें बॉलीवुड की कई नामचीन अभिनेत्रियां और डांसर परफॉर्म करेंगी। कपूर ने बताया कि कुछ बड़े फिल्मी सितारे भी मैच के दौरान रांची आएंगे, हालांकि कपूर ने नामों का खुलासा नहीं किया। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment