Sunday, February 24, 2013
Bhojpuri dabang and Prakash jais's Hatrik Today ?
भोजपुरी दबंग व प्रकाश जैस को हेट्रिक का इन्तजार
सी सी एल में अपनी दबंगई दिखा चुकी भोजपुरी दबंग आज अपनी जीत की हेट्रिक के इरादे से रांची के नए नवेले स्टेडियम में उतरेगी .
मजे की बात तो यह है की भोजपुरी दबंग के साथ साथ भोजपुरी दबंग के खिलाड़ी प्रकाश जैस को भी आज टूर्नामेंट की पहली हेट्रिक का इन्तजार है .
उल्लेखनीय है की टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हुई भोजपुरी दबंग ने अपने पहले मैच में दो बार के विजेता चेन्नई रायंस ra को पांच विकेट से हरा दिया था . इसी तरह बारिश से प्रभावित दुसरे मैच में भी रन औसत के आधार पर भोजपुरी दबंग ने केरला स्ट्राइकर को मात दी थी . इस मैच में बारिश शुरू होने के पूर्व प्रकाश जैस बोलिंग कर रहे थे . ग्यारहवे ओवर में प्रकाश जैस ने मात्र दो बॉल फेंका था और दोनों बॉल पर उन्होंने केरला स्ट्राइकर के दो बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया था . आज अगर वो अपनी पहली बॉल पर वीर मराठी के किसी बल्लेबाज को आउट कर देते हैं तो टूर्नामेंट की पहली हेट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment