Monday, December 31, 2012
Ravi Kishan - King of Bhojiwood
रवि किशन - बादशाहत रही कायम
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व हिंदी फिल्मो में भोजपुरी के इकलौते चेहरा रवि किशन की बादशाहत साल 2012 में भी कायम रही . इस साल भी रवि किशन की सर्वाधिक फिल्मो में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी , यही नहीं छोटे परदे, हिंदी फिल्म और मराठी फिल्म सहित मनोरंजन के हर क्षेत्र में उनका सिक्का चला .
पिछले 20 साल से अभिनय के क्षेत्र में रमे रवि किशन की यह उपलब्धि ही कही जाएगी की साल 2012 की हिंदी और भोजपुरी दोनों ही इंडसट्रीज़ में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म उनकी ही थी। हिंदी में पहली रिलीज़ फिल्म थी चालीस चौरासी जिसमे वो नसीरुद्दीन शाह, के . के . मेनन और अतुल कुलकर्णी के साथ थे जबकि भोजपुरी की पहली रिलीज़ थी केहू हमसे जीत ना पाई जिसमे उनके साथ रिंकू घोष, सुशिल सिंह, मनोज टाइगर , राजिव दिनकर थे। इस साल रिलीज़ हुई उनकी अन्य प्रमुख फिल्मो में जीना है तो ठोक डाल , डेंजरस इश्क, कैसन पियवा के चरित्तर बा, ज्वालामंडी आदि है। छोटे परदे पर भी रवि किशन का जादू खूब चला . सेलिब्रेटी डांस शो झलक दिखला जा में एक अच्छे डांसर ना होते हुए भी दर्शको के सपोर्ट के कारण वो लम्बे समय तक टिके रहे . यह दर्शको का ही सपोर्ट था की बिग बॉस सीजन 1 में वो आखिरी तक टिके थे जिसके कारण बिग बॉस में भोजपुरिया कलाकारों का मार्ग प्रशस्त हुआ। सिर्फ फिल्मो और टीवी ही नहीं रवि किशन ने सम्मान समारोह की भी शोभा बधाई . मॉरिशस में भारत सरकार व मॉरिशस सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में उन्हें बतौर स्पीकर आमंत्रित किया गया , यही नहीं मॉरिशस सरकार के कला विभाग ने उन्हें भोजपुरिया महानायक व भोजपुरी के भागीरथी पुरस्कार से नवाजा . इसके अलावा विज्ञापन फिल्मो में रवि किशन का जादू बदस्तूर जारी है . साल 2013 में रवि किशन की आने वाली फिल्मो में सन्नी देओल के साथ मोहल्ला अस्सी, इसक , सैफ अली खान व सोनाक्षी सिन्हा के साथ बुलेट राज, संजय दत्त के साथ जिला गजियाबाद, इरोज की बजाते रहो, यश राज की मेरे डैडी की मारुती के अलावा भोजपुरी में धुरंधर, छपरा के प्रेम कहानी , प्रतिबन्ध, विजयी भवः, जीना तेरी गली में आदि शामिल है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment