Monday, December 31, 2012
Anjana Singh - Non Stop 25
अंजना सिंह नॉन स्टॉप 25
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक व भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस की रानी अंजना सिंह किसी भी फिल्म इंडसट्रीज़ की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गयी है जिसने मात्र दो साल में अपनी फिल्मो की सिल्वर जुबली पूरी की है . मार्च 2011 में बड़े परदे के लिए पहली बार रवि किशन के साथ कैमरा फेस करने वाली अंजना सिंह को अपनी पहली फिल्म फौलाद की शूटिंग समाप्त करते ही राजकुमार पाण्डेय की ट्रक ड्राइवर मिल गयी और से शूटिंग का उनका सिलसिला लगातार जारी है . मात्र दो साल से ही कम समय में उन्होंने भोजपुरी के सभी कलाकारों के साथ काम करने का गौरव हासिल कर लिया है .उनकी फिल्मो की सूचि में रवि किशन के साथ फौलाद और कैसन पियवा के चरित्तर बा, पवन सिंह के साथ ट्रक ड्राइवर व लावारिस , निरहुआ के साथ एक सौ पे भारी व वर्दी वाला गुंडा, खेसारी लाल के साथ देवरा पे मनवा डोले , दिल ले गइल ओढनिया वाली, लहू के दो रंग , दूध का क़र्ज़ , मंजुल ठाकुर की एक अनाम फिल्म , विराज भट्ट के साथ मर्द तांगेवाला, आंधी तूफ़ान, रमाकांत प्रसाद की एक अनाम फिल्म व पराग पाटिल की गरदा , विनय आनंद के साथ बिहारी रिक्शा वाला, विक्रांत के साथ खेल तकदीर के व बाप के अलावा नए कलाकारों के साथ भी उनकी कई फिल्मे हैं। फिलहाल बलिया में मनोज पाण्डेय के साथ नज़र लागे राजा तोरे बंगले पर की शूटिंग में व्यस्त अंजना सिंह जल्द ही एक बड़ी हिंदी फिल्म में भी दिखाई देने वाली है। अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अंजना अपने दर्शको , निर्माता निर्देशकों को देती है . अंजना को भरोसा है की उन्हें भी दर्शको का प्यार मिलता रहेगा .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment