Tuesday, October 23, 2012

Ravi Kishan will represent NRI day

अप्रवासी भारतीय दिवस में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करेंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन भारत व मॉरीशस सरकार द्वारा आयोजित क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस पर बतौर स्पीकर भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करेंगे। मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुईस में आयोजित इस समारोह में वहां के प्रधानमंत्री सहित दुनिया भर में उच्च पदों पर आसीन अप्रवासी भारतीय मौजूद रहेंगे। भारत सरकार के प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय द्वारा रवि किशन को दी गयी जानकारी के अनुसार प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मॉरीशस में भारत के हाई कमिश्नर टी पी सीतारमण करेंगे, जबकि उद्घाटन भाषण मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र रामगुलाम व भारत सरकार के प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री व्यालार रवि का होगा. इस समारोह में बतौर स्पीकर शामिल हो रहे रवि किशन वहां भोजपुरी के प्रतिनिधि के तौर पर अपनी राय रखेंगे। इस मौके पर बतौर वक्ता दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बमावे, श्रीलंका, न्यूजीलैंड सरकार के मंत्री व बड़े पदों पर आसीन अधिकारी व भारत सरकार की और से सचिन पाइलट, मिनाक्षी नटराजन, मनीष तिवारी मौजूद रहेंगे. रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है. मैं अपनी मातृभाषा का प्रतिनिधित्व उस मंच पर कर रहा हूं, जहां दुनिया के कोने-कोने से अप्रवासी भारतीय मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मॉरिशस में भोजपुरी को राष्ट्रीय भाषा का दर्ज़ा प्राप्त है और वहां भारत माता की तर्ज पर भोजपुरी माई की प्रतिमा भी स्थापित हो रही है।

No comments:

Post a Comment