Saturday, December 24, 2011
रवि किशन को याद आये कॉलेज के दिन
भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन को उनकी आगामी फिल्म चालीस चौरासी ने उनको कॉलेज के दिनों की याद दिला दी. दरअसल ह्रदय शेट्टी की फिल्म चालीस चौरासी की टीम पिछले दिनों मुंबई के माटुंगा स्थित रुइया कॉलेज के आरोहण उत्सव का हिस्सा बनने पहुची . रवि किशन के साथ अभिनेता के.के.मेनन, अतुल कुलकर्णी और निर्देशक ह्रदय शेट्टी भी थे. कॉलेज पहुचते ही छात्रो के बीच खुद को पाकर सारे कलाकार अपनी पुरानी यादों में खो गए जिसका उदगार उन्होंने अपने अपने भाषणों में भी किया . उल्लेखनीय है की चालीस चौरासी नए साल में मकरसंक्रांति के अवसर पर रिलीज़ हो रही है . फिल्म में नसीरुद्दीन शाह , रवि किशन, के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं. चारो कलाकार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं . रवि किशन के अनुसार सर्दी के अवसर पर रिलीज़ हो रही चालीस चौरासी दर्शको को गर्मी का एहसास दिलाएगी .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment