Tuesday, November 15, 2011

SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI - On 18th November


‘‘सईया डराईवर बीबी खलासी’’

मशहुर निर्देशक प्रकाश झा व महेश मांजरेकर के सहयोगी निर्देशक रहे अंजनी कुमार बतौर निर्देशक अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘सईया डराईवर बीबी खलासी’’ से भोजपुरिया पर्दे पर हंगामा मचाने को तैयार हैं। अंजनी की फिल्म ‘‘जिनगी ह गाड़ी सईया डराईवर बीबी खलासी’’ भोजपुरिया दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के माध्यम से पति-पत्नि की अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की गीत-संगीत की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में गोधन, होली, डोमकच के गाने हैं। आॅलवेज बी पाजिटीव पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिंकू घोष व नवोदित अनुज गुप्ता की प्रमुख भूमिकायें हैं वही अन्य भूमिकाओं में महानायक कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, नीलीमा सिंह, सीमा सिंह, राजीव परशुराम, बसंत कुमार, सुमन कुमार, सुगन्धा, स्नेहा पल्लवी, मास्टर साहिल राय, राजेश राजा व राम कुमार मोनार्क हैं। फिल्म में मधुर संगीत है प्रियदर्शन पाठक का वही गीत है विनय बिहारी का। फिल्म के पटकथा संवाद लेखक निलय उपाध्याय है। फिल्म का निर्माण अनुज गुप्ता व अंजनी कुमार ने किया है। फिल्म का प्रदर्शन 18 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment