‘कब जागोगे’ का दूसरा शेड्यूल आरंभ
पूनम प्रोडक्शन इंटरटेंमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘कब जागोगे’ का दूसरा 15 दिवसीय शूटिंग शेड्यूल जौनपुर (उत्तर प्रदेश) व आसपास के क्षेत्रों में 2 नवम्बर से शुरु हो चुकी है। निर्माता आर.के. निषाद की इस फिल्म के निर्देशक अनिल लहरी हैं। सागर अंजाना द्वारा लिखित इस फिल्म के गीतकार जिग्नेश भ्रमर व गुड्डू लहरी हैं, और संगीतकार हैं गणेश पांडेय एवं घुंघरू। फिल्म के कैमरामैन हीरा सरोज हैं। राजनीति के भंवरजाल का पर्दाफाश करने वाली उद्देश्यपूर्ण फिल्म ‘कब जागोगे’ युवकों को एक नयी दिशा दिखाती है। कैसे कोई युवक आज की क्षुद्र राजनीति का शिकार होकर अपने पथ से भटक जाता है और हम तमाशबीन की तरह देखते रह जाते हैं। इस प्रेरक फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-सुजीत कपूर, सागर अंजाना, रश्मि श्रीवास्तव, अजय शानू, अमित लाल यादव, पप्पू यादव, सत्य प्रकाश दुबे, टी.एन. विश्वकर्मा, प्राची कुंदन और बीरबल।
No comments:
Post a Comment