Sunday, October 16, 2011
बनारस में रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन एक बार फिर से बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में हैं. वो वहाँ हिंदी फिल्म इसक की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं . इसक के निर्देशक हैं मनीष तिवारी और निर्माता हैं शैलेश सिंह जिन्होंने तनु वेड्स मनु जैसी सुपर हिट फिल्म का निर्माण किया था . फिल्म में प्रतीक बब्बर , कंगना रानावत और सुधीर पाण्डेय उनके साथ है. रविवार को बनारस पहुचते ही सबसे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की. रवि किशन के अनुसार जब भी वो बनारस जाते हैं उनका सारा काम बाबा के आशीर्वाद से ही शुरू होता है. पिछली बार वो डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग के लिए बनारस गए थे. उल्लेखनीय है की रवि किशन की व्यस्तता इनदिनों हिंदी फिल्मो में काफी बढ़ गयी है . इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फिल्म अज़ान में उनके काम की तारीफ़ हुई है . इसके अलावा वो कई बड़े बैनर की फिल्मो में काम कर रहे हैं. विक्रम भट्ट की डेनजरस इशक , सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, सहित वो लगभग आधा दर्ज़न हिंदी फिल्मो में काम कर रहे हैं. दूसरी और उनकी भोजपुरी फिल्मो की तादात भी काफी है. पिछले महीने रिलीज़ हुई उनकी फिल्म संतान और फौलाद का बुखार दर्शको से उतरा भी नहीं है की अब केहू हमसे जीत न पाई, प्राण जाये पर वचन न जाये, हमार देवदास और मल्लयुद्ध प्रदर्शन के लिए कतार में है. बहरहाल हिंदी , भोजपुरी फिल्म जगत के साथ साथ छोटे परदे पर भी रवि का जादू बरक़रार है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment