Saturday, October 15, 2011

6th bhojpuri film award - ALL AWARD GOES TO INDRA DEV...



बारिश का शिकार हुआ छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह
भोजपुरी फिल्म जगत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड कल बारिश का शिकार हो गया . बेमौसम हुई इस बरसात में अवार्ड की चाह में गए कलाकारों और तकनीशियनों को बारिश में भीगते हुए मायूस होकर लौटना पड़ा . उल्लेखनीय है की इस साल का अवार्ड समारोह में मुन्नी बदनाम हुई फेम गायिका ममता शर्मा, प्रसिद्द कोमेडियन राजू श्रीवास्तव, राजू निगम, श्वेता तिवारी, संभावना सेठ, रानी चटर्जी, पंकज केसरी , अवधेश मिश्रा आदि कलाकार परफोर्म करने वाले थे . शुक्रवार की शाम मलाड का गोरेगांव स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स दुल्हन की तरह सजी थी की अचानक बारिश शुरू हो गयी और पल भर में ही अवार्ड समारोह की भव्यता धूमिल हो गयी . जिस समय बारिश शुरू हुई उस समय बतौर अतिथि भाजपा सांसद संजय जयसवाल, कोंग्रेसी नेता राशिद अल्वी, सब टीवी के अनुज कपूर, प्रसिद्द निर्माता और इम्प्पा अध्यक्ष टीपी अगरवाल और दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित भोजपुरी फिल्म जगत के कई जाने माने लोग उपस्थित हो चुके थे . लगातार पांच साल तक बेस्ट एक्टर का अवार्ड पाने वाले भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले रहे थे . अवार्ड के आयोजक विनोद गुप्ता के अनुसार प्रकृति के आगे किसी का नहीं चलता है जल्द ही अवार्ड समारोह की आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी . बहरहाल भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चा का बाज़ार गरम है और लोग कह रहे हैं - All Award Goes To INDRA DEV.....

No comments:

Post a Comment