Saturday, August 6, 2016

राम लखन को मिली अच्छी शुरुवात

साफ़ सुथरी  व सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म निर्माण में अग्रणी कंपनी निरहुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की आठवी फ़िल्म राम लखन आज बिहार के साथ बनारस में भी रिलीज़ हुई । बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी फ़िल्म को बहुत अच्छी शुरुवात मिली है । बनारस में फ़िल्म को लेकर गजब का उत्साह देखा गया । आनंद चित्र मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था । फ़िल्म देखकर बाहर निकले लोगो ने फ़िल्म की काफी तारीफ़ की और बताया की भोजपुरिया माटी की खुशबू से ओत प्रोत यह एक सम्पूर्ण फ़िल्म है ।  उल्लेखनीय है की निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण प्रवेश लाल यादव ने किया है , जो खुद इस फिल्म में लखन की भूमिका में हैं । फिल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे की जोड़ी है जबकि प्रवेश लाल के साथ हैं शुभी शर्मा । फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में मनोज टाइगर , संजय पांडे , किरण यादव , सीमा सिंह , संजय महानंद , स्वास्तिका , उपासना , प्रदीप शर्मा , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , मेवा पहलवान आदि हैं । राम लखन के गाने काफी कर्णप्रिय है जिन्हें संगीतबद्ध किया है रजनीश मिश्रा  ने जबकि गीतकार है प्यारे लाल कवी जी व श्याम देहाती । फ़िल्म के निर्देशक हैं सतीश जैन जिन्होंने निरहुआ इंटरटेनमेंट की निरहुआ हिन्दुस्तानी और निरहुआ रिक्शावाला 2 जैसी मेगा हिट फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दी है ।  निर्माता प्रवेश लाल यादव इस फ़िल्म से भोजपुरिया परदे पर 3 साल बाद अपनी वापसी कर रहे हैं  । उत्तरप्रदेश में इस फिल्म का वितरण निरहुआ इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है जबकि बिहार में इसका वितरण रेनू विजय फिल्म्स के प्रशांत निशांत कर रहे हैं । मुम्बई में यह फ़िल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी ।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment