ईद पर ग़दर मचाने को तैयार पवन सिंह
इस ईद पर बॉलीवुड के दीवाने जहां सलमान खान की सुलतान की राह तक रहे हैं वहीँ भोजपुरी फिल्मो के दीवानो को बेसब्री से इंतज़ार है अपने चहेते गायक व सुपर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ग़दर का । ग़दर का लुक हाल ही में लॉन्च किया गया जिसने पवन सिंह के दीवानो की उत्सुकता और बढ़ा दी है । ही मैन पवन सिंह के लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गयी है और दर्शक अपने हिसाब से फ़िल्म को लेकर टिपण्णी कर रहे हैं और हर टिपण्णी के साथ फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारों में ख़ुशी का वातावरण व्याप्त हो रहा है । राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री और इंद्रा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई गदर के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह, बबलू गुप्ता तथा रवि सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । ग़दर में सुपर स्टार पवन सिंह के साथ मोनालिसा, राजेश सिंह, नेहा सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, सीमा सिंह, रोहन सिंह राजपूत आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की पवन सिंह ने ग़दर के लिए काफी मेहनत की थी । खुद सन्नी देओल के फैन रहे पवन सिंह बताते हैं की हिंदी की ग़दर से उनकी इस ग़दर का कोई लेना देना नहीं है लेकिन ग़दर नाम ही ऐसा है लोगो को खुद उस फ़िल्म की याद आएगी और दर्शको को लगेगा की उनका पैसा वसूल हो गया ।udaybhagat@gmail.com
इस ईद पर बॉलीवुड के दीवाने जहां सलमान खान की सुलतान की राह तक रहे हैं वहीँ भोजपुरी फिल्मो के दीवानो को बेसब्री से इंतज़ार है अपने चहेते गायक व सुपर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ग़दर का । ग़दर का लुक हाल ही में लॉन्च किया गया जिसने पवन सिंह के दीवानो की उत्सुकता और बढ़ा दी है । ही मैन पवन सिंह के लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गयी है और दर्शक अपने हिसाब से फ़िल्म को लेकर टिपण्णी कर रहे हैं और हर टिपण्णी के साथ फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व कलाकारों में ख़ुशी का वातावरण व्याप्त हो रहा है । राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री और इंद्रा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई गदर के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह, बबलू गुप्ता तथा रवि सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । ग़दर में सुपर स्टार पवन सिंह के साथ मोनालिसा, राजेश सिंह, नेहा सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, सीमा सिंह, रोहन सिंह राजपूत आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की पवन सिंह ने ग़दर के लिए काफी मेहनत की थी । खुद सन्नी देओल के फैन रहे पवन सिंह बताते हैं की हिंदी की ग़दर से उनकी इस ग़दर का कोई लेना देना नहीं है लेकिन ग़दर नाम ही ऐसा है लोगो को खुद उस फ़िल्म की याद आएगी और दर्शको को लगेगा की उनका पैसा वसूल हो गया ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment