दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड साउथ इन्डियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड में भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रविकिशन को लगातार दूसरे साल बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए नॉमिनेशन मिला है। रविकिशन को यह नॉमिनेशन उनकी फिल्म किक २ में भीखू पांडेय के किरदार को जिवंत करने के लिए मिला है . is अवार्ड में उनका मुकाबला बाहुबली के राणा दुग्गवती , प्रकाश राज , सम्पत राज और मिथुन चक्रवर्ती से है। उल्लेखनीय है की रविकिशन की गिनती तेलगु फिल्म जगत में एक बड़े कलाकार के रूप में की जाने लगी है। उनकी पहली फिल्म रेस गुर्रम में उनका किरदार शिवा रेड्डी इतना लोकप्रिय हुआ था की बच्चों बच्चों की जुबान पर उसका नाम चढ़ गया था। रेस गुर्रम के बाद किक २ में भी उन्होंने भीखू पांडेय को परदे पर जिवंत किया। दोनों ही फिल्में सुपर हिट रही। रविकिशन की तीसरी फिल्म सुप्रीम और चौथी फिल्म ओक्का अम्मई थप्पा को भी भारी सफलता मिली है। रविकिशन इन दिनों तेलगु के साथ साथ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।udaybhagat@gmail.com
Thursday, June 23, 2016
सीमा अवार्ड के लिए सिंगापुर चले रविकिशन
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड साउथ इन्डियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड में भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रविकिशन को लगातार दूसरे साल बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए नॉमिनेशन मिला है। रविकिशन को यह नॉमिनेशन उनकी फिल्म किक २ में भीखू पांडेय के किरदार को जिवंत करने के लिए मिला है . is अवार्ड में उनका मुकाबला बाहुबली के राणा दुग्गवती , प्रकाश राज , सम्पत राज और मिथुन चक्रवर्ती से है। उल्लेखनीय है की रविकिशन की गिनती तेलगु फिल्म जगत में एक बड़े कलाकार के रूप में की जाने लगी है। उनकी पहली फिल्म रेस गुर्रम में उनका किरदार शिवा रेड्डी इतना लोकप्रिय हुआ था की बच्चों बच्चों की जुबान पर उसका नाम चढ़ गया था। रेस गुर्रम के बाद किक २ में भी उन्होंने भीखू पांडेय को परदे पर जिवंत किया। दोनों ही फिल्में सुपर हिट रही। रविकिशन की तीसरी फिल्म सुप्रीम और चौथी फिल्म ओक्का अम्मई थप्पा को भी भारी सफलता मिली है। रविकिशन इन दिनों तेलगु के साथ साथ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment