विरार का छोरा का जिक्र होते ही सबके जेहन में बस एक ही नाम आता है गोविंदा का जिन्होंने विरार के नाम को दुनिया में रोशन किया। बरसो बाद अब एक और विरार का छोरा फिल्म जगत में कदम रख चुका है , लेकिन यह विरार का छोरा हिंदी नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा रहा है। इमरान खान नाम के इस अभिनेता की पहली फिल्म रणचंडी है जिसके निर्देशक हैं बाली। बरसो से विरार में रह रहे इमरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। फिल्म जगत से आगमन से पूर्व उन्होंने खुद को एक अभिनेता के रूप में ढालते हुए अभिनय के सारे गुर सीखे हैं यही नहीं फिलहाल वह अपनी फिल्म के निर्देशक बाली से , जो खुद एक मंझे हुए कलाकार व नृत्य निर्देशक रह चुके हैं से अभिनय और नृत्य की तालीम ले रहे हैं। इमरान के अनुसार , बचपन से ही उन्हें फिल्म देखने और अभिनय का शौक था। एक फिल्म की डबिंग के दौरान , वे विरार निवासी व कई फिल्मो में अभिनय कर चुके मनोज गुप्ता के साथ निर्देशक बाली से मिले और बाली ने उन्हें अपनी फिल्म से उन्हें लांच करने का फैसला किया। बहरहाल , रणचंडी से भोजपुरी फिल्म जगत में आगाज़ करने वाले इमरान भोजपुरी फिल्म जगत के पहले खान भी बन गए हैं। udaybhagat@gmail.com
Monday, November 10, 2014
विरार का छोरा इमरान भोजपुरी में Virar Ka Chhora Imran In Bhojpuri
विरार का छोरा का जिक्र होते ही सबके जेहन में बस एक ही नाम आता है गोविंदा का जिन्होंने विरार के नाम को दुनिया में रोशन किया। बरसो बाद अब एक और विरार का छोरा फिल्म जगत में कदम रख चुका है , लेकिन यह विरार का छोरा हिंदी नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा रहा है। इमरान खान नाम के इस अभिनेता की पहली फिल्म रणचंडी है जिसके निर्देशक हैं बाली। बरसो से विरार में रह रहे इमरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। फिल्म जगत से आगमन से पूर्व उन्होंने खुद को एक अभिनेता के रूप में ढालते हुए अभिनय के सारे गुर सीखे हैं यही नहीं फिलहाल वह अपनी फिल्म के निर्देशक बाली से , जो खुद एक मंझे हुए कलाकार व नृत्य निर्देशक रह चुके हैं से अभिनय और नृत्य की तालीम ले रहे हैं। इमरान के अनुसार , बचपन से ही उन्हें फिल्म देखने और अभिनय का शौक था। एक फिल्म की डबिंग के दौरान , वे विरार निवासी व कई फिल्मो में अभिनय कर चुके मनोज गुप्ता के साथ निर्देशक बाली से मिले और बाली ने उन्हें अपनी फिल्म से उन्हें लांच करने का फैसला किया। बहरहाल , रणचंडी से भोजपुरी फिल्म जगत में आगाज़ करने वाले इमरान भोजपुरी फिल्म जगत के पहले खान भी बन गए हैं। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment